Visitors have accessed this post 419 times.

सिकन्दराराऊ : श्री रामलीला महोत्सव में पंचम दिन में आदर्श बृजबासी रामलीला मंडल द्वारा बहुत ही सुन्दर मनोहारी और आकर्षक मंचन किया गया। रामलीला मंचन में मंडल द्वारा श्री राम विवाह, कन्या दान, कैकई – मन्थरा एवं दशरथ- कैकई संवाद, श्री राम वन गमन , दशरथ विलाप लीला का मंचन हुआ तथा प्रभु राम के जीवन से संबंधित वर्णन दर्शाये गये ।
गुरुवार की देर शाम रामलीला का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी केदार बाबू वार्ष्णेय व युवा नेता नितिन पुण्डीर ने संयुक्त रूप से आरती के साथ किया ।
जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, प्रबंधक पंकज गुप्ता, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय,बरि.उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय, सह कोषाध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय, घनश्याम माहेश्वरी, देवकांत कौशिक, गणेश वार्ष्णेय,वैभव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, विशाल दरगढ, हर्ष वार्ष्णेय, वनवारी लाल गुप्ता, राज वार्ष्णेय, संस्कार वार्ष्णेय, सुरेन्द्र सहाय, राहुल गुप्ता आदि रहे।

vinay

यह भी देखें :-