Visitors have accessed this post 300 times.

हाथरस जंक्शन : कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौ में आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई ग्राम प्रधान ऋषि कुमार शेखावत, सोवरान सिंह शेखावत, राशन डीलर भगवान सिंह शेखावत,के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर अभियान की शुरुआत की प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, डॉ सोनू निवेश जी ने लोगो को जागरूक किया और कहा की घरों में घरों के बाहर पानी नही भरने दे सफाई का विशेष ध्यान रखें और मच्छरों से खुद को बचाए और उन्हें पनपने न दे इस मौके पर ड्रा प्रशांत कुमार, ड्रा रश्मि, उदयवीर सिंह लेब टेक्नीशियन , फार्मासिस्ट गुरुबाचन सिंह , अंकित अग्निहोत्री कोल्ड चैन इंचार्ज प्रशांत वार्ड बॉय कलेक्टर सिंह आदि लोग मौजूद रहे |

यह भी देखें :-