Visitors have accessed this post 199 times.

सिकन्दराराऊ : श्री राम लीला रासलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में मंडी गाँधीगंज स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार की देर रात मुख्य अतिथि घनश्याम माहेश्वरी व सतेन्द्र गुप्ता ट्रैक्टर वालो ने श्री राम की आरती उतार कर रामलीला का शुभारंभ किया। राम-केवट संवाद व सीता जी को माता अनुसुइया द्वारा नारी शिक्षा की लीला देख दर्शक भावविभोर हो गए। रामलीला मंचन में कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को झकझोर दिया। राम, लक्ष्मण और सीता की वन गमन के समय भीलों के राजा निषादराज से भेंट हुई। निषादराज अपने सहपाठी राम को देखकर दुखी होने के साथ बाद में आनंदित हो उठे। निषादराज ने आदर सत्कार कर बस्ती में रुकने का प्रभु श्रीराम से आग्रह किया। लेकिन प्रभु राम ने पिता के वचनों से बंधे होने की बात कहीं।
इस मौके पर अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, प्रबंधक पंकज गुप्ता, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय,बरि.उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय, सह कोषाध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय, घनश्याम माहेश्वरी, गणेश वार्ष्णेय, वैभव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, विशाल दरगढ, हर्ष वार्ष्णेय,वनवारी लाल गुप्ता, राज वार्ष्णेय, संस्कार वार्ष्णेय,सुरेन्द्र सहाय , राहुल गुप्ता आदि रहे।

vinay

यह भी देखें :-