Visitors have accessed this post 155 times.

सिकंदराराऊ : नगर में स्थित ममता फार्म हाउस में श्री राम कथा के आयोजन के सप्तम दिवस के अवसर पर अयोध्या धाम से पधारे श्री सतगुरु शरण जी महाराज के मुखारविंद से चल रही मर्यादा पुरुषोत्तम राम कथा में रविवार को भाजपा नेता तेजवीर सिंह सिसोदिया, गिरिजाशंकर शर्मा, धीरज पांडेय, ईंट भट्ठा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश दीक्षित , अतर सिंह, दवा व्यवसाई एवं भाजपा नेता देवेंद्र राघव, जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान ने पहुंच कर व्यासपीठ की पूजा अर्चना की तथा महाराज जी से आशीर्वाद लिया।
श्री सतगुरु शरण जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक हिंदू को चोटी और चंदन अवश्य धारण करना चाहिए, जिससे लोगों की सनातन धर्म के प्रति और श्रद्धा बढ़े। कलयुग में मात्र भगवान का भजन-कीर्तन करने से बड़े से बड़े यज्ञ का फल प्राप्त हो सकता है। लेकिन नाम भगवान का हो, लीला भगवान की हो, स्वरूप भगवान का हो यह किसी गुरु से ही ग्रहण करें। माता-पिता गुरुजनों को प्रणाम करें। सम्मान करें। सुबह उठकर एक-दूसरे को परिवार के लोग जय श्री कृष्णा, राधे-राधे बोलें।
उन्होंने कहा कि गुड मॉर्निंग बोलने से मॉर्निंग गुड होगा इसकी गारंटी नहीं है, परंतु भगवान का नाम लेने से मॉर्निंग गुड अवश्य होगा इसकी गारंटी है।
व्यास मंच से कथा के दौरान महाराज ने कहा कि दुख श्रीरामजी के जीवन में भी आया, श्रीकृष्णजी के जीवन में भी आया, परंतु उन्होंने कर्म को प्राथमिकता दी। उसी प्रकार हम सभी को भी दुख में हार नहीं मानना है। आज कुछ लोग थोड़ी सी गरीबी में, दुख में, अपने धर्म छोड़ देते हैं। यह बड़े दुख की बात है कि हमारी भक्ति कितनी कमजोर है। भगवान पर सदैव भरोसा रखिए।
इस मौके पर बनवारी लाल दीक्षित, जोगिंदर दीक्षित, अशोक दीक्षित, सुरेंद्र दीक्षित, दिग्विजय दीक्षित, रामकिशन दीक्षित, पंकज दीक्षित आकाश दीक्षित, रोहित दीक्षित, सोहित दीक्षित, देवांश दीक्षित, रिंकू यादव, ओमवीर बघेल , मनोजशर्मा, अरविंद शर्मा, हर्ष पाठक, रिंकू शर्मा संतोष शर्मा जंक्शन, आशीष शर्मा जंक्शन, श्याम शर्मा, गौरव सिसोदिया, अभिषेक शर्मा, कपिल हरि उपाध्याय, पार्थ शर्मा, आयुष शर्मा, राम प्रकाश ठाकुर, मुनीश यादव, योगेश यादव, प्रदीप पचौरी, श्यामवीर यादव, दुर्वेश पचौरी, हरेंद्र दीक्षित, लोकेश जादौन, सुभाषचंद्र दीक्षित, हरपाल सिंह यादव, अशोक शर्मा, महेश संघर्षी, देवेंद्र दीक्षित शूल, अवधेश यादव आदि थे।

vinay

यह भी देखें :-