सिकंदराराऊ : श्री रामलीला महोत्सव में अष्टम दिन में आदर्श बृजबासी रामलीला मंडल द्वारा बहुत ही सुन्दर मनोहारी और आकर्षक मंचन किया जा रहा है। आज की रामलीला मंचन में मंडल द्वारा हनुमानजी द्वारा राम सुग्रीव मि‌‌त्रता,बाली वध, सीता माता की खोज लीला का मंचन हुआ । रामलीला महोत्सव में मुख्य अतिथि दि वार एसोशिएशन सिकंदराराऊ के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता एडवोकेट एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक एवं अजय जादौन द्वारा संयुक्त रूप से आरती करके किया गया। कार्यक्रम में दि वार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता एडवोकेट ने प्रभु राम के जीवन से संबंधित वर्णन किया। प्रमुख अतिथियो का स्वागत पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया।
जिसमें अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, प्रबंधक पंकज गुप्ता, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय, संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, सह कोषाध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय, परमात्मा शरण जी , वैभव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, विशाल दरगढ, हर्ष वार्ष्णेय, वनवारी लाल गुप्ता, ब्रजमोहन गुप्ता, अजय चौधरी, संजू माहेश्वरी, दुर्वेश पचौरी, प्रिंस गुप्ता, शिवचरण माहेश्वरी, राज वार्ष्णेय, संस्कार वार्ष्णेय, सुरेन्द्र सहाय , राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे |

 

vinay

यह भी देखें :-