Visitors have accessed this post 646 times.
सलोन नगर के मन्कामश्वरी मंदिर में अष्ठमी के दिन दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें कंजक पूजन के लिए आई कन्यायों का विधिवत पूजन करवाया गया।सोमवार को दुर्गा अष्ठमी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अष्ठम देवी की आराधना की।इसके बाद मंदिरों में कन्यायों का पूजन किया गया।कस्बे के मन्कामश्वरी मंदिर में कंजक पूजन के बाद कन्यायों को कुँवारी खिलाई गई।इसके बाद उन्हें उपहार दिया गया।वही मौजूद लोगों ने कन्यायों का पैर भी छुवा।इस मौके पर आशीष कुमार अमन जायसवाल, मनदीप गुप्ता, गुलाब चंद,अनिकेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
INPUT-PRADEEP GUPTA
यह भी देखें :-









