Visitors have accessed this post 244 times.

सासनी : राही फ़ाउंडेशन सामाजिक संस्था है और हमेशा समाज के वंचित लोगों के हित में काम करती है।
राही फ़ाउंडेशन संस्था के पदाधिकारियों के पास सासनी के ही कुछ गणमान्य नागरिक पहुंचे थे और बताया था कि प्रशासन द्वारा रावण दहन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.. इसलिए विजयदशमी कार्यक्रम के लिए प्रशासन से आग्रह करना चाहिए। इसी संबंध में राही फ़ाउंडेशन की तरफ से जिलाधिकारी से भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था जिससे सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह हो सके और बुराई पर अच्छाई के प्रतीक विजयादशमी कार्यक्रम को सासनी की जनता हमेशा की तरह मना सके। राही फाउंडेशन ने कहीं भी अपने पत्र में ये जिक्र नहीं किया कि श्रीरामलीला कमेटी रावण दहन नहीं करना चाहती।
हमने अपने पत्र में किसी की कोई शिकायत नहीं की थी। हमने केवल प्रशासन से विजयादशमी मनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। इसके बाद प्रशासन ने रावण दहन को भूमि उपलब्ध कराने के लिए मीटिंग बुलाई थी लेकिन श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने ये कह कर असमर्थता जता दी कि समय कम है और 60-70 फुट लंबा रावण नहीं बनाया जा सकता। वहीं राही फ़ाउंडेशन का तर्क है कि परंपरा का निर्वहन करने के लिए रावण के पुतले की लंबाई देखना जरूरी नहीं है. उसके लिए आस्था और भाव ज़रूरी हैं। पुतला छोटा भी हो सकता है लेकिन जगह ऐसी होनी चाहिए जहां ज्यादा से ज्यादा जनता पहुंच सके और भगवान श्रीराम की लीला को अनुभव कर सके। लेकिन दुर्भाग्यवश श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारी तैयार नहीं हुए। राही फाउंडेशन स्पष्ट कर देना चाहता है कि अगर कमेटी के पदाधिकारी अभी भी तैयार हो तो हम कम से कम 22 से 25 फुट लंबाई का रावण का पुतला अपने खर्चे पर तैयार करवा सकते हैं। हम सासनी की जनता की तरफ से सादर अनुरोध करते हैं कि वो भगवान श्रीराम के इस काम में अपना समर्पण दिखायें और सालों से चली आ रही परंपरा को निर्विरोध चलने दें। श्रीरामलीला कमेटी ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जमीन उपलब्ध नहीं कराई… इसका जवाब तो प्रशासनिक अधिकारी ही दे सकते हैं कि क्या उनसे कमेटी ने अनुमति मांगी थी या नही..इसके साथ ही श्रीराम लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने ये अंदेशा जताया है कि श्रीराम जी के राज्याभिषेक वाले दिन कुछ तत्व हंगामा, विवाद कर सकते हैं इसलिए हमारा प्रशासन से अनुरोध है कि उस दिन पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जाये क्योंकि हमको अंदेशा है कि इनके ही कुछ पदाधिकारी / कार्यकर्ता हमारी संस्था को बदनाम करने के लिए खुद ही ऐसा कृत्य करवा सकते हैं। राही फ़ाउंडेशन ने समाज के हर काम में सहयोग दिया है और आगे भी देते रहेंगे। राही फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ता भगवान श्रीराम जी के किसी भी कार्यक्रम में भूल से भी विघ्न डालने की सोच नहीं सकते |

INPUT – DEV PRAKASH 

यह भी देखें :-