Visitors have accessed this post 258 times.

सिकन्दराराऊ : नगर के राठी चौराहे पर जब भरत मिलाप की लीला हुई तो सभी भावविभोर हो गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमुख व्यापारी मुन्ना लाल दीक्षित ने श्री राम व भरत की आरती उतारी। समूचा वातावरण श्री राम व हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो उठा।
श्री राम लीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के दौरान लंका पर विजय के बाद अध्योध्या लौट रहे भगवान श्रीराम और भरत की भेंट का राठी चौराहे पर मंचन किया गया। मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक डटे रहे। श्रीराम का उनके प्रिय भाई भरत से भेंट को देखकर रामभक्त भाव विभोर हो गये।
इस मौके पर कलाकारों ने भजन और श्रीराम के जीवन से जुड़ी घटनाओं को प्रस्तुत कर उनके जीवन चरित्र को प्रदर्शित किया। चारो भाई राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन का मिलन के बाद हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नाराें से स्थल गुंज उठा। रामलीला मंचन में श्रीराम असुरों का संहार करने के बाद लंका से सीता और लक्ष्मण सहित सकुशल पुष्पक विमान से अयोध्या आते हैं।
ततपश्चात रामलीला मैदान में श्री राम राज्याभिषेक समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम वेदसिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी श्री चंद्र व सिटी इंचार्ज भवानी शंकर शर्मा का पगडी, पटका पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति ने समाजसेवी, एवं मीडिया बंधुओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, प्रबंधक पंकज गुप्ता, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, बरि.उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय,संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, सह कोषाध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय, परमात्मा शरण जी ,वैभव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, विशाल दरगढ, हर्ष वार्ष्णेय,वनवारी लाल गुप्ता,ब्रजमोहन गुप्ता, अजय चौधरी,संजू माहेश्वरी, दुर्वेश पचौरी, प्रिंस गुप्ता, शिवचरण माहेश्वरी,राज वार्ष्णेय, संस्कार वार्ष्णेय,सुरेन्द्र सहाय , राहुल गुप्ता आदि रहे।

vinay

यह भी देखें :-