Visitors have accessed this post 219 times.

सिकंदराराऊ : हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर सिकंदराराऊ में शानो शौकत से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस जुलूस में सैकड़ों वाहनों के अलावा ऊंटों पर अरबी लिबास में सवार लोग शामिल थे। हरे रंग के झंडे हाथों में लिए अल्लाह हो अकबर आदि इस्लामिक नारे बुलंद कर रहे थे। जुलूस के स्वागत के लिए पूरे शहर को बिजली की रंग बिरंगी झालरों और चमकीली पन्नियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जुलूस के स्वागत को जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए थे।
हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब की आमद की खुशी मे जश्ने ईद मिलादुल नवी का जुलूस बड़े जोश ऐ खरोश के साथ निकाला गया । जुलूस का जगह जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया तथा जुलूस में लंगर के पैकेट को भी लोगों द्वारा लुटाते देखा गया। हुजूर का दामन नहीं छोडेंगे, इस्लाम जिंदाबाद, नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर जैसे गगन भेदी नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे। जुलूस शाही जामा मस्जिद से चालू हुआ तथा अंसारिया स्कूल पर समाप्त हुआ। जुलूस शाही जामा मस्जिद से शुरू होकर पुरानी तहसील रोड, बड़ा बाजार, जीटी रोड , सब्जी मंडी रोड, नया गंज , नौरंगाबाद पश्चिमी , नौखेल, शहाबुद्दीनगंज आदि मोहल्लों से होकर निकला। जुलूस में लोग लोग सेल्फी लेते भी दिखे।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने संभाली। इस अवसर पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
जुलूस को कामयाब बनाने में नवेद अहमद खान, सलीम अहमद वारसी, अखलाक भारती, फैजान भारती, बबलू यादव , मुजम्मिल कुरैशी, राजा कुरैशी, जाहिद भाई, तस्लीम अहमद वारसी, रईस अब्बासी, हबीब कुरैशी, शाकिर कुरैशी, बिलाल कुरैशी, शरीफ कुरैशी आदि का योगदान रहा।

vinay