Visitors have accessed this post 222 times.

सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) द्वारा जनपद हाथरस नगर इकाई सासनी मे रक्तगट परीक्षण अभियान का आयोजन कन्या इंटर कॉलेज मे किया गया जिसमें रक्तगट परीक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों का रक्तदाता के रूप में पंजीकरण किया गया। विद्यार्थी रक्तदाता बनने के लिए काफी उत्साहित थे। जिसमें कॉलेज की प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव जी ने बच्चों को बताया कि भविष्य में कभी किसी जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता है तो उसे अपना ब्लड अवश्य दें और उसकी जान बचाएं जिसमे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुहाना ने छात्राओं को बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आए दिन राष्ट्रहित के लिए इस तरह के कैंप आदि लगाती रहती है जिसमे जिला से संगठन मंत्री राज मिश्रा ने कहा ABVP छात्र हित एवं राष्टी हित के लिए छात्र के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रहती है और भारत माता एवं वंदे मातरम के नारे लगाने के साथ-साथ राष्ट्र के हित के लिए कार्य करती रहती है जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी की टीम से देव ज्योति.रीना अमर सिंह एवं नगर के प्रमुख कार्यकर्ता गोपाल पंडित यतीश शर्मा सुगंध वार्ष्णेय हेमंत उपाध्याय भानू ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

INPUT- DEV PRAKASH

यह भी देखें :-