Visitors have accessed this post 449 times.
सादाबाद : शासन की मंशा के अनुरूप तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया है समाधान दिवस में तहसीलदार सादाबाद कीर्ति चौधरी द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गयी है एक फरियादी पूरी तरह से परेशान और लाचार था उसके साथी द्वारा उसे पीठ पर लादकर समाधान दिवस में लाया गया समाधान दिवस में फरियादी द्वारा शिकायत बताई गई कि उसके द्वारा कई बार कोतवाली सादाबाद में शिकायत दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस पर तहसीलदार सादबाद कीर्ति चौधरी ने कोतवाली में तैनात उप निरीक्षकसुरेंद्र मेनवाल को जांच करआवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है |
यह भी देखें :-