Visitors have accessed this post 173 times.

सिकंदराराऊ : स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। बच्चों के लिए जितनी पढ़ाई-लिखाई जरूरी है, उतना ही जीवन में खेलकूद भी आवश्यक है। बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद पर भी पर्याप्त ध्यान दें इससे सर्वांगीण विकास होता है ।
उक्त बातें बेसिक शिक्षा के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि वेद सिंह चौहान उपजिलाधिकारी ने जीटी रोड स्थित नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में कहीं।
बेसिक शिक्षा परिषद के ब्लॉक
स्तरीय एकदिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेद सिंह चौहान उपजिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार, विजयवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एवं कृष्ण कांत कौशिक महामंत्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा हरी झंडी दिखाकर एवं मशाल जलाकर किया।
विशिष्ट अतिथि उदित कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें निखारने की।
प्रतियोगिता में ब्लॉक के 42 विद्यालयों के 304 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर, 100 मीटर, 200मीटर दौड़, खो -खो एवं कबड्डी वहीं जूनियर स्तर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 600 मीटर दौड़ के अलावा लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, 4×100 रिले दौड़, खो-खो एवं कबड्डी की प्रतियोगिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गईं । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रवीन सोमानी,धर्मेन्द्र पाल सिंह, पंकज गौतम, धर्मेन्द्र कुमार त्यागी, कर्दम सिंह, बिक्रम सिंह, अमित द्विवेदी, नीलम शर्मा, राजेश कुमार, दिनेश यादव, मनोज चौहान, राधेश्याम, प्रमोद कुमार, शैलेंद्र चौहान, हरजीत सिंह, वेदप्रकाश, दीपक उपाध्याय, अखलेश कुमार, मुनेश शर्मा, महेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

vinay