Visitors have accessed this post 258 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल दिवस कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।
भैया बहनों के बीच सुभाष कुमार प्रधानाचार्य ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम किया करते थे और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे इसलिए अपने जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाना प्रारंभ किया । नेहरू जी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हुए। खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है ,खेल के द्वारा शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक रूप से भी बालक सबल बनता है । वह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है, मानसिक रूप से अच्छा कार्य करता है । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खेल जीवन में आनंद एवं उल्लास देता है ,वह अंतःकरण के मन को आनंदित करता है । मन से जब व्यक्ति स्वस्थ होता है, तो वह तन से भी स्वस्थ होता है।
विद्यालय में भैया बहनों के बीच अनेक खेलों के कार्यक्रमों मंद गति साइकिल चाल प्रतियोगिता, नींबू दौड़ ,एक टांग पर दौड़, बोरा दौड़, मंडल की खो-खो संख्या बनाना ,फल की पहचान, महापुरुषों की श्रृंखला, परंपरागत खेल भी आयोजित कराए गए ।
इस अवसर पर उपस्थित अजब सिंह ,कृष्ण चंद्र शर्मा ,रक्षपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह जादौन सतीश चंद्र, विजेंद्र शर्मा ,महेन्द्रपाल सिंह, राजीव राजपूत, सुनील कुमार शर्मा, कृपाल सिंह, महिपाल सिंह, अजय कुमार, गवेन्द्र सिंह ,अजीत सिंह, सुमन मल्होत्रा, मुकेश कुमार ,सुधा सिंह, ललित ,नरेंद्र कुमार, जागृति गर्ग, मुकेश कुमार राजपूत ,ममता सिंह, राजकुमार ,नेहा चौहान आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-