Visitors have accessed this post 301 times.
सिकंदराराऊ : बाल दिवस के उपलक्ष्य में पालीवाल कोचिंग सेंटर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि आयुर्वेदिक दवा व्यवसाई एवं भाजपा नेता देवेंद्र राघव , अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय , आकाश दीक्षित , दुर्वेश पचौरी , अंशु वार्ष्णेय ,चंचल पालीवाल ,इंद्रदेव पालीवाल ,अखिल वार्ष्णेय ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथि देवेंद्र राघव ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से बच्चों का मानसिक विकास होता है। इसलिए बच्चों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी करनी चाहिए।
कैरम बोर्ड में प्रथम कृष्णा सक्सेना , रोहित वार्ष्णेय दूसरा स्थान गौरांगी , रिद्धि , चेस में प्रथम स्थान नैतिक , मोक्ष वार्ष्णेय दूसरा स्थान , अर्णव गर्ग , आराध्य , डॉट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ध्रुव वार्ष्णेय , देव , कोचिंग के टॉपर छात्र छात्राओं आदित्य राघव , रिया सेंगर , धुर्व वार्ष्णेय , गौरांगी ,दिव्यांशु जादौन , काम्या वार्ष्णेय , रोहित वार्ष्णेय, श्रष्टि यादव आदि बच्चो को सम्मानित किया गया ।
यह भी देखें :-