Visitors have accessed this post 315 times.

सिकंदराराऊ : नगर के सी०पी०एस० गर्ल्स इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं एवं बाल-मेले का आयोजन किया गया। बिंदी प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की बहन अलशिफा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की बहन तान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नींबू दौड़ प्रतियोगिता ग्यारहवीं कक्षा की निशा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल-मेले में छात्राओं ने गोलगप्पे,भेलपुरी,चाऊमीन पेस्टी, सैंडविच आदि की दुकानें लगायी। सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कार एवं मेडल दे कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अतिथि भाजपा जिला मंत्री मीरा माहेश्वरी,कमलेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष (भाजपा महिला मोर्चा), नगर उपाध्यक्ष अंशु वार्ष्णेय, संतोष पौरुष, शशि वाला वार्ष्णेय, कॉलेज प्रधानाचार्या शालिनी गर्ग व सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

vinay