Visitors have accessed this post 514 times.

हाथरस : इंटरनेशनल गुड़बिल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत चेप्टर के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। प्रकिया का सुभारम्भ डॉ एस के तोमर डॉ डीo के अस्थाना डॉ एस सी शर्मा को पैटर्न के रूप में मनोनीत किया। बैठक की मुख्य अतिथि डॉ इंदु वार्ष्णेय (प्राचार्य ) रहीं। जिसमें चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष आर सी नरुला, सचिव मुकेश कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य ),उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, शुभेन्द्र पाठक, ज्योंइट सेक्रेटरी कुलदीप उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, किशोर गौड़ एवं दुर्गेश पचौरी को हाथरस चेप्टर का मीडिया प्रवक्ता बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को हाथरस एवं अलीगढ़ के सम्मानित सदस्यों ने सम्मान सहित स्वागत किया। इस मोके पर नरुला जी ने कहा कि समाज सेवा समर्पण के साथ कार्य करने का आस्वाशन दिया। इस मोके पर तरुण अग्रवाल, विधु मोहन, मीना अस्थाना एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

INPUT- DEV PRAKASH

यह भी देखें :-