Visitors have accessed this post 1335 times.

मुम्बई : बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में बनी , शिक्षा व भ्रस्टाचार पर आधारित फिल्म बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी है ,बहुत से छात्र व अध्यापकों को जागरूक करेगी । ये फ़िल्म राजदीप मूवीज के बैनर तले बनाई गई जिसके निर्माता है डॉक्टर राजेन्द्र सिंह पटेल इस फ़िल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के सतना जिले में विभिन्न स्थानों पर हुई । चूँकी फ़िल्म शिक्षा पर आधारित है तो ज्यादातर फ़िल्म की शूटिंग AKS यूनिवर्सिटी में हुई । इस फ़िल्म के लेखक व प्रोजेक्ट हेड वीरेंद्र सिंह सजल है तथा इस फ़िल्म मुख्य हीरो रवि पटेल और मुख्य हीरोइन अंशी सिंह है यह फ़िल्म एक फैमिली ड्रामा फ़िल्म है जिसके अन्दर कॉमेडी भी जो आपको पल पल पर हंसाएगी इस फ़िल्म में झुमकी का किरदार अपको हर जगह हसते हँसाते हुए नजर आएगा ये किरदार आराधना सचान ने निभाया है जो की इससे पहले कई बॉलीवुड व भोजपुरी फ़िल्म व सीरियल में काम कर चुकी है । बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी है फ़िल्म एक साफ सुथरी फ़िल्म है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते हो । निर्देशक मनीष कुमार वर्मा ने बताया फ़िल्म समाज का आईना होती है ये बात तो सभी लोग जानते है दर्शक फिल्मों से बहुत कुछ सीखता है क्योंकि फ़िल्म भी किसी न किसी सत्य घटना या काल्पनिक घटना पर बनाई जाती है जिसका कुछ अंश हर इंसान के जीवन से मिलता जुलता होता है । फिर चाहे वो प्यार की बात है तो फिर मोटिवेशन या घर परिवार की या दोस्ती यारी की । या फिर समाज को जागरूक करने की बात हो । फ़िल्म हमको कुछ न कुछ सिखाती है । यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में शिक्षा के लिए हो रहे भ्रस्टाचार पर आधारित फ़िल्म ” बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी हैं ” इंटरनॅशनल OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो चुकी है इसके साथ साथ ये फ़िल्म Hangama OTT प्लेटफॉर्म और VI Movies OTT पर भी रिलीज कर दिया गया है इसके बाद ये फ़िल्म MX प्लेयर इत्यादि पर भी रिलीज होगी इसके बाद ये फील। थियेटर में भी रिलीज की जाएगी । इस फ़िल्म में बतौर प्रोफेसरस तारिक वरिसी , जितेंद्र अवस्थी , स्नेह सचान , दुर्गेश अवस्थी , आनंद गंगवार , सुभाष गुप्ता इत्यादि कलाकारों। के काम किया है । इससे पहले स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनीष कुमार वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के लिए शौचालय एक प्रतिज्ञा फ़िल्म बना चुके है जिसको हाथरस के पूर्व जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बनवाया था । जिसके के लिए उन्हें दिल्ली में NIic में जनरल वी के सिंह जी ( पूर्व विदेश मंत्रालय) द्वारा सम्मानित किया गया । बहुत जल्द मनीष कुमार वर्मा द्वारा निर्देशित सुकन्या वेब सीरीज भी बहुत जल्द आपके सामने आने वाली है इस वेब सीरीज को मनीष कुमार वर्मा और आराधना सचान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है जल्द ही ये वेब सीरीज मार्किट में आने वाली है जो कि आपको फुल एंटरटेनमेंट करेगी । इस वेब सीरीज में मुख्य नायिका आराधना सचान है जो कि कजरी की भूमिका में दिखाई देंगी तथा इसके बाद बहुत जल्द ब्लैक डायरी की शूटिंग शुरू की जाएगी ।

यह भी देखें :-