Visitors have accessed this post 313 times.
सिकंदराराऊ : नगर के वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉ सच्चिदानंद का भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य के आवास पर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द पुंढीर ने की एवं संचालन व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने किया।
विपिन वार्ष्णेय ने डॉ सच्चिदानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और निरोगी जीवन रखने पर डॉ साहब की उपलब्धियां बताईं।
डॉ सच्चिदानंद ने आज के समय मे खाने पीने को लेकर निरोगी रहने के गुण बताये।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय भारत कुलश्रेष्ठ, ब्रज मोहन गुप्ता, पंकज गुप्ता, निर्मल दास, मीरा माहेष्वरी, शशि वाला,अभिषेक वार्ष्णेय, अभिषेक राजाजी,सूरज वार्ष्णेय , प्रिंस गुप्ता, भानु शर्मा, राविया, आजाद टेलर, रामदास बालमीक आदि उपस्थित थे।
यह भी देखें :-