Visitors have accessed this post 316 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समस्त भैया बहनों को संविधान दिवस पर प्रधानाचार्य सुभाष कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।
हम सबको संविधान के नियमों का पालन करना चाहिए उनका आदर सम्मान करना चाहिए प्रत्येक देश समाज संस्था के कुछ नियम होते हैं । उन नियमों के अंतर्गत कार्यपद्धति होती है। उस कार्य पद्धति के अनुसार चल करके हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं यदि हम अपने संविधान के नियमों का अपने दैनिक व्यवहारिक जीवन में पालन करते हैं तो हमारा राष्ट्र उन्नति को प्राप्त होता है।
इस अवसर पर समस्त भैया बहनों को शपथ दिलाई गई कि मैं भारत एवं संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखूँगा, जो विधि द्वारा स्थापित है तथा भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा बनाए रखूँगा तथा अपने संस्था के प्रति निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से तथा बिना भेदभाव समर्पित रहूंगा। आप सबको जान करके हर्ष होगा कि दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माध्यमिक परिषद शिक्षा विभाग ने प्रदेश राज्य की समस्त माध्यमिक विद्यालयों का मूल्यांकनकिया गया है । विद्यालय का भवन ,संसाधन की उपलब्धता ,शिक्षण व्यवस्था,बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रो का स्थान, नवीन प्रवेश के आधार पर ,शिक्षक तथा छात्र के अनुपात आदि के आधार पर राज्य के 27759 विद्यालयों में से राज्य स्तर पर 309 वीं रैंक तथा जिले के 348 विद्यालयों में से दूसरी रैंक प्राप्त की है। समस्त विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
इस अवसर पर प्रवीण वाष्णेय,विनोद गुप्ता,नीरज वैश्य, कृष्ण चंद्र शर्मा , रक्षपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह जादौन सतीश चंद्र, विजेंद्र शर्मा ,महेन्द्रपाल सिंह, राजीव राजपूत, सुनील कुमार शर्मा, कृपाल सिंह, महिपाल सिंह, अजय कुमार, गवेन्द्र सिंह ,अजीत सिंह, सुमन मल्होत्रा, मुकेश कुमार ,सुधा सिंह, ललित ,नरेंद्र कुमार, जागृति गर्ग, मुकेश कुमार राजपूत , ममता सिंह, राजकुमार ,नेहा चौहान एवं समस्त भैया बहन हर्ष व्यक्त किया ।
यह भी देखें :-