Visitors have accessed this post 456 times.
सिकंदराराऊ : नगर से सोरों सूकर क्षेत्र में ऐतिहासिक पंचकोसी परिक्रमा हेतु नगर के अमोल चंद पब्लिक स्कूल के सौजन्य से पांच बसें सोरों जी गईं। जिनको यहां से स्कूल के प्रबंधक और व्यपारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने रवाना किया ।
जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, मंत्री भानु सक्सेना, पूर्व जिला संघचालक राजेन्द्र मोहन सक्सेना, दीपक सक्सेना, प्रमुख कवि देवेंद्र दीक्षित शूल, पवन वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, वीरेंद्र सिंह चौहान, मनीष वार्ष्णेय, श्रीकांत माहेश्वरी, श्रीमती मृदुला वार्ष्णेय, सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य गण, अमन गुप्ता, अन्नू सैनी, विजेंद्र सक्सेना आदि प्रमुख थे।
![]()
यह भी देखें :-









