Visitors have accessed this post 176 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ श्री अशोक कुमार सिंह तथा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मैस, थाना परिसर का भ्रमण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में अभिलेखों को चैक किया गया । प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव एवं अभिलेखों को अध्यावधिक करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा द्वारा टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ को नये टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर दिन व रात में चैकिंग कर फ्लाई सीट में दर्ज कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं कांस्टेबल क्लर्क को निर्देशित किया गया । थाने में बेहतर साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ में नवनिर्मित मालगृह (मालखाना) का लोकर्पण किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढीकरण व अपराध नियंत्रण एवं आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट आरक्षियों से वार्ता कर सभी को अपनी-अपनी बीट में भ्रमण करने एवं बीट बुक को अध्यावधिक करने तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया तथा थाने पर नियुक्त चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षकगणों से लंबित विवेचनाऐं विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि के सम्बन्ध में जानकारी की गई एवं उत्कृष्ट विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक टिप्स दिए गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि में नियमित रूप से गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में सामाजिक अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाने तथा आमजन की शिकायतो को शालीनता के साथ सुनकर त्वरित निस्तारण करने के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी को अपने कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्ठा के साथ करने हेतु तथा अपराधो पर नियत्रंण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

vinay

यह भी देखें :-