Visitors have accessed this post 282 times.

सिकंदराराऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में बीआरसी पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में बच्चों द्वारा बाल नाटक एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उक्त कार्यक्रम में आंगनवाड़ी शिक्षक संकुल छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ वेद सिंह चौहान उप जिला अधिकारी एवं उदित कुमार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माल्यार्पण पर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में ऊर्जा का संचार होता है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया। जिन विद्यालयों में 80 प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थिति रही है, उनके बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।
स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम का कुशल संचालन करने पर नोडल शिक्षक संकुल कैलाश बाबू व मोहसिन अली को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वालों में प्रवीण सोमानी, कृष्णकांत कौशिक, मुनेश शर्मा, एपीआरपी अनिल बघेल, मनोज चौहान, राजेंद्र बघेल, विपिन कुमार ,संदीप तिवारी, अमित कुमार, महेश कुमार, दुष्यंत चौधरी एवं अन्य शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-