Visitors have accessed this post 341 times.
सिकंदराराऊ : नगर में स्थित रामवती कुंज में श्री परशुराम सेना द्वारा शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें श्री परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा 1 जनवरी 2023 को हर वर्ष की भांति विशाल हवन यज्ञ के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई । वहीं 1जनवरी 2023 को प्रातः10 बजे से विशाल हवन यज्ञ कार्यक्रम में विप्र बंधुओं को आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम में आकर विश्व में फैली बीमारियों एवं कोरोना महामारी जैसी बीमारियों से लोगों की रक्षा करने के लिए भगवान श्री परशुराम जी से प्रार्थना कर हवन यज्ञ में आहुति प्रदान करने का आव्हान किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से चेतन शर्मा पूर्व सभासद,रानू पंडित,आकाश दीक्षित, मयंक उपाध्याय(माही), पारस शर्मा,सजल पंडित, दीपांशु पंडित,दुर्गेश पचौरी आदि लोग मौजूद रहे।
![]()
यह भी देखें :-









