Visitors have accessed this post 397 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र की उदयीमान नवोदित कवित्री उन्नति भारद्वाज को एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है , उन्नति भारद्वाज को “काका हाथरसी काव्य प्रोत्साहन पुरस्कार”प्रदान किया गया है । यह पुरस्कार स्वयं काका हाथरसी के पौत्र जो कि वर्तमान में अमेरिका के केलिफोर्निया में रहते हैं। अशोक कुमार गर्ग ने हाथरस आकर अपने पिताजी स्व लक्ष्मी नारायण गर्ग की जयंती पर दिया। पुरस्कार में , प्रशस्ति पत्र, 2500/रुपए व शाॅल भेंट की गई। साथ ही कनाडा से पधारे व्यवसायी योगेश भाटिया ने भी उन्नति भारद्वाज को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल आयुक्त डॉ रविकांत भटनागर व उनकी पत्नी श्रीमती अनुपमा भटनागर, श्री अनिल बौहरे जी , कवयित्री श्रीमती मीरा दीक्षित, कवयित्री श्रीमती मनु दीक्षित , कवि डॉ नितिन मिश्रा,कवि श्याम बाबू चिन्तन, डॉ जितेन्द्र शर्मा, डॉ केशव स्वामी मेरठ, डॉ अंजली गुलाटी, डॉ रमेश गुलाटी, दिनेश सेकसरिया, सत्यनारायण सुधाकर, शरद अग्रवाल, रमनमूर्ती शर्मा, विजय सिंह प्रेमी, पूर्व प्राचार्य डॉ एस सी शर्मा, अविनाश पचौरी, ऋषि कुमार कौशिक, रोशन लाल वर्मा, अमृत सिंह पौनिया, गोपाल चतुर्वेदी,चाचा हाथरसी, ब्रजेश वशिष्ठ, सुरेन्द्र पाल शर्मा, पण्डित मनोज दुबे, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।










