Visitors have accessed this post 275 times.

सिकंदराराऊ : इन दिनों चल रही शीतलहर से आम जनजीवन बुरी तरह त्रस्त है। कोहरे और शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है ।गरीब एवं बेसहारा लोग मदद के लिए लोगों की ओर निहार रहे हैं। नगर के मोहल्ला नौखेल में भाजपा महिला मोर्चा की नगर उपाध्यक्ष संतोष पौरुष ने गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र एवं कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर भगवानदास माहौर, ज्ञानेंद्र सिंह पौरुष, ओमवती गोला, भीमा ठाकुर आदि मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-