Visitors have accessed this post 133 times.

सादाबाद : पाला जमने से तहसील में फसलों पर असर दिखाई देने लगा है। तीन दिन से तेज ठंड की वजह से तहसील के अधिकांश गांवों में मटर,आलू की फसलों में नुकसान होने की खबर मिलते ही विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया आधा दर्जन से अधिक गांवों में निरीक्षण करने पहुंचे। विधायक ने मौके से ही तहसील प्रशासन को क्षेत्र में पाला प्रभावित किसानों के खेतों में सर्वे की कार्रवाई तत्काल शुरू करने की मांग की।विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया क्षेत्र के गांव टीकैत,अरौठा, नौगांव, मंस्या,तसींगा,बिसावर पहुंचे।यहां किसानों की सैकड़ों बीघा आलू,व अन्य ग्रामों में शीतलहर से नुकसानी वाले खेतों को देखा। मौके पर पहुंचे ग्रामीण और किसानों ने फसलों में 10 से 18 प्रतिशत नुकसान होना बताया। विधायक ने मौके पर दुरभाष से अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की और जल्द से जल्द फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर किसानों को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की |

यह भी देखें :-