Visitors have accessed this post 497 times.

रायबरेली : अंतरराष्ट्रीय मिलेट महोत्सव का किया गया आयोजनमिलेट महोत्सव में मोटे अनाजों के बारह व्यंजनों को भी परोसा गया था कार्यक्रम में सचिव कृषि विभाग अनिल वर्मा रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदस्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम का आयोजन मिलेट महोत्सव में दूरदराज से आए हुए लोगों ने मोटे अनाजों के व्यंजनों का लिया लुत्फ सदर विधायिका अदिति सिंह ने मोटे अनाजों के व्यंजन को बताया फाइबर युक्त व सेहत के लिए फायदेमंद सिविल लाइंस स्थित रायबरेली क्लब में सम्पन्न हुआ आयोजन |

INPUT – VIKRAM SINGH