Visitors have accessed this post 231 times.
सिकंदराराऊ : गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन पर्व पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सिकंदराराऊ में द्विगुणित उत्साह के साथ छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रीय पर्व एवं धार्मिक पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। मोबाइल एडिक्शन एवं मतदान जागरूकता पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर हास्य के साथ-साथ शिक्षाप्रद अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। नन्ही-मुन्नी छात्राओं यथा लावण्या शर्मा, आध्या, संस्कृति ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भाषण दिये व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना कुमार ने मां सरस्वती की अर्चना कर छात्र/छात्राओं को मां सरस्वती के बारे में तथा गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। प्रबंधक किशन वीर सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम संचालन में श्रीमती संध्या जादौन, बृजेश शर्मा, अश्वनी वार्ष्णेय, श्रीमती ममता सिंह आज मौजूद थे।