Visitors have accessed this post 281 times.
सिकंदराराऊ : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू द्वारा संचालित मोहल्ला बारहसैनी स्थित शिव शक्ति धाम का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। ब्रह्माकुमारी गीता ज्ञान राजयोग धाम में ब्रम्हाकुमारी माहिम नयना दीदी के पावन सानिध्य में वसंतोत्सव के पुनीत पावन दिन शिव शक्ति धाम राजयोग केंद्र के स्थापना दिवस पर एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में परमपिता परमात्मा ब्रह्मा बाबा की छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प मालाएं समर्पित कर केक काटकर आदि शक्ति स्वरूपा नन्हीं नन्हीं कन्याओं का पूजन कर एवं ईश्वरीय सौगात देकर पूजन अर्चन किया।
ब्रह्मा कुमारी शिव शक्ति धाम केंद्र पर संस्थापक संरक्षक ब्रह्मकुमार सुनील भाई ने कहा आज से कई वर्ष पूर्व शिव शक्तिधाम की स्थापना ईश्वरी साधना गीता ज्ञान राजयोग के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गयी थी। बहुत ही सौभाग्य का विषय है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इस सेवा केंद्र ने अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण किए । ब्रह्म वत्स की बढ़ती संख्या व आस्था के दबाव को देखते हुए एक दूसरा सेवा केंद्र बहन नयना दीदी द्वारा राधा नगर कॉलोनी में संचालित किया गया है। जिसके माध्यम से परमपिता परमात्मा शिव बाबा के मुरली संदेशों को जन जन तक पहुंचा कर लाभान्वित किया जाना है।
इस अवसर पर ओमवती शर्मा, पदमश्री शर्मा, पूर्व सभासद चेतन शर्मा, भावना शर्मा , नीलम , प्रतीक, प्रबल , छोटू पंडित आदि ने सेवा केंद्र के संस्थापक संरक्षक ब्रह्म कुमार सुनील भाई का शॉल ओढ़ाकर ईश्वरीय सौगात भेंटकर स्थापना दिवस के उपलक्ष में केक काटकर स्वागत किया।
यह भी देखें :-