Visitors have accessed this post 137 times.
सिकंदराराऊ : स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित शिवशंकर शर्मा की पावन पुण्यतिथि पर आयोजित एक शाम शहीदों के नाम जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंत चौराहा परशुराम वाटिका स्थित स्वाधीनता सेनानी स्मारक प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित शिवशंकर शर्मा की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर बड़ी सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता भाई कामता प्रसाद शर्मा एवं संचालन कवि देवेंद्र दीक्षित एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी , राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक सुभाष चंद शर्मा, प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने संयुक्त रूप से स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व शाल उढाकर , पगड़ी बांधकर दीप प्रज्वलित करके एवं सभी आगंतुक अतिथियों द्वारा श्रद्धाभाव रूपी माला पहनाकर स्वर्गीय पंडित जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने कहा देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में स्वर्गीय पंडित जी ने सिकंदराराऊ क्षेत्र से क्रांतिकारियों को जगाया और स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
विशिष्ट अतिथि कोतवाल प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज स्वाधीनता सेनानियों की बदौलत ही हम स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र नागरिक बने। उनकी कुर्बानी उनके बलिदान ही हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा जिन्होंने देश के लिए सब कुछ किया आज उनकी स्मृति में कुछ न होना बड़ी विडंबना है। मैं चाहता हूं स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा जी की स्मृति में नगर में एक द्वार होना चाहिए। यहां के जनप्रतिनिधियों को आजादी के अमृत महोत्सव पर ऐसे सच्चे स्वाधीनता सेनानियों की स्मृति में कुछ न कुछ स्मारक जरूर जरूर बनवाना चाहिए। जिससे उनकी स्मृति को आगे तक जीवंत रख सकें।
ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया जी ने कहा बहुत हर्ष का विषय है पिछले 25 वर्षों से स्वाधीनता संग्राम सेनानी की याद में प्रतिवर्ष एक शाम शहीदों के नाम जरा याद करो कुर्बानी के माध्यम से स्वाधीनता सेनानियों को नमन किया जाता है व याद किया जाता है। इसके लिए स्वाधीनता सेनानी परिवार एवं उनके उत्तराधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं।
कार्यक्रम के आयोजक सुनील शर्मा, नयना दीदी, चेतन शर्मा , लक्ष्मण स्वरूप शर्मा द्वारा आगंतुक अतिथियों को भारत माता का छवि चित्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमवती शर्मा, व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय , नयना शर्मा , बृज बिहारी कौशिक, चेतन पंडित ,रामप्रताप चौहान , विष्णु राजा, सुनील शर्मा , अभिषेक सभासद, धर्मेंद्र शर्मा अधिवक्ता , मोहित यादव , राजीव चतुर्वेदी, मुरारी लाल कश्यप , निखिलवर्ती पाठक , सुरेंद्र मास्टर , लक्ष्मण स्वरूप तरुण शर्मा, पारस शर्मा, दीपांशु शर्मा, कृष्णकांत कौशिक, धर्मेंद्र त्यागी, रितिक पांडेय, युवराज पंडित , कन्हैया शर्मा , रुद्र पंडित, प्रकाश कश्यप, सुमित कश्यप, प्रदीप उपाध्याय आदि गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा की पावन पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनका भावपूर्ण स्मरण याद किया गया।
यह भी देखें :-