Visitors have accessed this post 187 times.
हाथरस । जिला बार एसोसिएशन की एक सामान्य बैठक जिला बार हाल में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अजय भारद्वाज तथा संचालन सचिव पवन शर्मा द्वारा किया गया।
कोषाध्यक्ष ममता कौशिक द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि महिला वादकारियों तथा महिला अधिवक्ताओं के लिए किसी भी तरह की सुलभ शौचालय की कोई व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं कराई गई है। उप जिलाधिकारी सदर जो कि वतर्मान में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के रूप में नगर पालिका के कार्य को संभाल रहे हैं। उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव की कार्यशैली के विरोध् में अधिवक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे। पूर्व में अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा न्यायालय परिसर में साफ सफाई कराए जाने, वादकारियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था किए जाने तथा सुलभ शौचालय लगाए जाने व शौचालयों की साफ सफाई किए जाने, खराब पड़े हैंडपंप को तत्काल प्रभाव से सही कराए जाने के संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। इसकी जानकारी उच्चाध्किारियों को पूर्व में दी गई थी जिस पर एसडीएम सदर द्वारा पोर्टल पर यह जानकारी दी गई कि दीवानी परिसर की साफ सफाई करा दी गई है।
इस पर सभी अध्विक्ताओं ने एकमत से कहा कि दीवानी परिसर में कोई साफ सफाई नहीं कराई गई है। स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस तरह अध्विक्ताओं में एसडीएम सदर की कायर्शैली के विरोध में काफी आक्रोश देखा गया तथा एकमत से निर्णय लिया गया कि 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे दीवानी परिसर के समस्त अधिवक्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर में एक बाइक रैली निकालते हुए नगर पालिका परिषद में जाएंगे। फिर वहां से तहसील सदर में पहुंचकर एसडीएम सदर राजकुमार यादव का घेराव करेंगे।
बैठक में मीडिया प्रभारी मुकेश चतुवेर्दी, गोलू शर्मा, जालिम सिंह, दिनेश देशमुख, मनमोहन शर्मा, उर्फ मोहन पंडित, दुर्वेश खान, अजय कुमार शर्मा, बंटी शर्मा, डॉ. मनोज उपाध्याय, त्रिलोकी शर्मा, सुलेमान खान, लल्लन बाबू, नवदीप पाठक, राजेश गुड्डू, लोकेंद्र तोमर, गोविंद वशिष्ठ, हरीश दीक्षित, प्रवीण चौधरी, ललित उपमन्यु, अजीत उपाध्याय, विवेक कटारा, पंचराम, रविंद्र पाल सिंह, विवेक सिंह, रामसेवक उपाध्याय, रुस्तम सिंह, सुशील वर्मा, संदीप वर्मा, रामकुमार कौशिक, ब्रह्मदत्त गौतम, राधेलाल पचौरी आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।