Visitors have accessed this post 346 times.
हाथरस : शहर में श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा 28 फरवरी को श्री खाटूश्याम बाबा का 16 वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें 28 फरवरी को नगर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। व 1 मार्च की शाम भजन संध्या खाटू श्याम गीतों के आगरा के सुप्रसिद्ध गायक राजा पुरोहित व जयपुर के मुकेश बागड़ा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे ।
नगर में 28 फ़रवरी को श्री खाटूश्याम बाबा का महाभिषेक व पूजन प्रात: 8 बजे होगा। साथ ही भव्य निशान एवं शोभायात्रा का प्रारम्भ दोपहर 12 बजे से अंगूमल धर्मशाला सादाबाद गेट से किया जायेगा।
वही 1 मार्च को नगर के आगरा रोड पर स्थित शौभाग्य फार्म हाउस में एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमे सुप्रसिद्ध खाटू श्याम भजन आगरा के सुप्रसिद्ध गायक राजा पुरोहित व जयपुर के मुकेश बागड़ा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे और खाटू श्याम भजन की प्रस्तुति देंगी।
श्री श्याम फागुन महोत्सव का शुभारंभ आज से 16 वर्ष पूर्व स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी मित्तल उन वालों ने किया था। उस समय इस उत्सव की शुरुआत छोटे रूप में हुई थी। धीरे धीरे हर वर्ष बाबा खाटू श्याम के प्रेमी बढ़ते जा रहे हैं और इस महोत्सव में हर बार भव्य रूप आता जा रहा है,इस बार भी यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शोभायात्रा में दर्जनों झाकिया आकर्षक का केंद्र रहेगी।
16 वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के आयोजन में
शिव चरण वंसल, सतीश चंद्र गुप्ता,सत्य नारायण अग्रवाल,सीताराम जी अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,रवि प्रकाश गोयल,शरद अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल,शशिकांत बागला,गोपाल अग्रवाल,रमेश चंद्र अग्रवाल, अनिल मित्तल,विनोद मित्तल, रामनिवास मित्तल,तिलोकि नाथ अग्रवाल, हितेंद्र वार्ष्णेय,
मनीष मित्तल, सुनील बंसल, बृजेश गोयल, आलोक गुप्ता, हर्ष मित्तल, शुभम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, चंद्रपाल शर्मा, सौरभ सिंघल, अंकित अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, विकास गर्ग, बृज बिहारी अग्रवाल, शिवांग बागला व दिनेश सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहेगा।