Visitors have accessed this post 970 times.
लखीमपुर खीरी इंडो नेपाल बॉर्डर के गौरी फंटा चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान 2. 3 ग्राम ब्राउन शुगर सहित एक नेपाली युवक को पकड़ा जिसने अपना नाम ओम प्रकाश अवस्थी पुत्र टीकाराम अवस्थी ढोका बाजार जनपद कंचनपुर नेपाल का निवासी बताया ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 115000 रूपये की कीमत बताई गई जिसका सीजर बनाकर गौरीफंटा पुलिस के सुपुर्द कर दिया चेकिंग के दौरान एसएसबी के गौरी फंटा निरीक्षक अभय कुमार यादव एस आई सुनील कुमार हैंड कांस्टेबल रविंद्र कुमार व पवन कुमार मौजूद रहे
INPUT – मोहम्मद असलम