Visitors have accessed this post 132 times.

सिकंदराराऊ : यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सिकंदराराऊ के तत्वावधान में मिश्री होटल पर होली मिलन एवं काव्य समारोह संपन्न हुआ। शम्मी गौतम जिलाध्यक्ष यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन हाथरस की अध्यक्षता में संपन्न हुए समारोह का संचालन शायर आतिश सोलंकी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान उपजिलाधिकारी , विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र सिंह जादौन, हरपाल सिंह यादव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में नरेंद्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक, प्रमुख उद्योगपति ठाकुर जयपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सिकंदराराऊ , शहजाद खान रिटायर प्रधानाचार्य एवं विशेष अतिथि के रुप में हरपाल सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति, श्रीचन्द्र ईओ नगर पालिका परिषद व नरेश सिंह ईओ नगर पंचायत मैंडू की उपस्थिति सराहनीय रही।
होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन को रचनाकारों ने बसंत की प्राकृतिक छटा तथा प्रेम परक कविताओं से ॠतुराज बसंत का स्वागत किया तथा बृज की होलियों से जनता को भावविभोर कर दिया । होली मिलन समारोह में सभी अतिथियों, कवियों एवं श्रोताओं ने फूलों की होली खेली।
संचालक आतिश सोलंकी ने पढ़ा
देखो हुरियारन की भीड़ ऐसे आयी है
जैसे यहां हर एक नर में कन्हाई है……
कासगंज के शायर अब्दुल कदीर जिया ने पढ़ा
आओ प्यार से हम रंग खेले
प्यार के रंग में रंग जाये
ऐसे गले मिले हम तुम
नफ़रत द्वेष सव मिट जाये
कवि विवेकशील राघव ने पढ़ा
नदी जाती हुई तो दीखती है
मगर प्यासा समुन्दर देखता हूं……
एटा से पधारे कवि डॉ आलम चौधरी ने पढ़ा।
कवि महेश यादव संघर्षी ने होली पर कविता पढ़ी
रंग रंग के रंग जानो रंग की रंगोली है
प्रेम रंग जीवन में भर लो होली भई होली है…
सादाबाद से पधारे कवि अवशेष विमल ने होली के माहौल में यह हास्य कविता सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया।
मोटी साली एक दिन करने आयी सैर
राह चला जाता नहीं फिसल गया है पैर…….
डॉ मुहम्मद मियां उझानवियूं ने पढ़ा
तमन्ना थी वो मेरे साथ होते हंसी नगमे जवां जजवात होते
आरज़ू ये दीद निकल जाती मेरी
जो रुख से परदा हटाये होते…
कार्यक्रम आयोजक मोहित कुमार मोनू तहसील अध्यक्ष यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन व तहसील कोषाध्यक्ष बांबी जाखेटिया ने सभी अतिथियो कवियों एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह एवं शांल एवं फूलमालाओं से सम्मान किया।
कार्यक्रम में कवयित्री रुविया खान, नरेन्द्र देव आजाद सादाबाद, गोपाल चतुर्वेदी हाथरस, शायर शिवम् कुमार आजाद, अब्दुल रज्जाक नाचीज़ अलीगढ़, हास्य कवि पंकज पण्डा, आरिफ परदेशी आगरा एवं जाहिद अली राहत अलीगढ़ ने काव्य पाठ किया।
समारोह में अजीत शर्मा, रामबाबू यादव, गौरव पचौरी, हसरुददीन शाह, अश्वनी यादव,एस एस खान, शहजाद ठेकेदार,सीपी सिंह यादव,आकाश दीक्षित, संजीव कुमार, देवा बघेल, मनोज नागर आदि लोग उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-