Visitors have accessed this post 155 times.
सिकंदराराऊ : नगर में गुरुवार को कायस्थ हितकारी सभा द्वारा होली द्वितीया के अवसर पर श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजन अरविंद कुमार सक्सेना के आवास पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र मोहन सक्सेना ने की एवं दीप प्रज्वलन राजेश सक्सेना, बृजेंद्र कुमार सक्सेना एवं राजकुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया I
अरविंद कुमार सक्सेना एवं राधे कांत सक्सेना ने कायस्थ समाज के विकास पर प्रकाश डाला। राधे कांत सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज ने देश के समूचे विकास के हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग लिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमन सक्सैना, संजीव सक्सेना, भानु प्रताप सक्सेना, नीरज सक्सेना, अतुल सक्सेना, अश्वनी सक्सेना, दीपक सक्सेना,विश्व दर्शन, गौरांग, हर्षित, वीर, देवांश, चित्रांश आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी देखें :-