Visitors have accessed this post 131 times.

सिकंदराराऊ : तहसील के निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत नगरपालिका कर्मी द्वारा रुपए लेकर अनियमितताएं किए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी से शिकायत की गई है ।
समाजसेवी फैजान भारती ने तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि नगर पालिका में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेश भारती को काफी समय से तहसील में निर्वाचन का कार्य देखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। नरेश भारती द्वारा पूर्व सभासदों से रुपए लेकर वोट घटाने एवं बढ़ाने के कार्य में अनियमितता की जा रही है। इसलिए नरेश भारती को तहसील के निकाय संबंधी निर्वाचन कार्य से हटाकर मूल पद पर नगर पालिका में भेजा जाए । उक्त कर्मचारी द्वारा बीएलओ पर दबाव बनाकर अन्य वार्ड के वोट वार्ड अठारह में बढवाए जा रहे हैं ।

vinay

यह भी देखें :-