Visitors have accessed this post 182 times.

आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को शहीद भगत सिंह पार्क पर जाकर नमन किया गया इस अवसर पर साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र के सहयोग से श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड कार्यालय पर विचार एवं काव्य गोष्ठी के माध्यम से भी तीनों महान शख्सियतों को नमन किया गया कार्यक्रम में आशु कवि अनिल बोहरे श्याम बाबू चिंतन रामजीलाल शिक्षक बाबा देवी सिंह निडर कवि दीपक रफी आदि कवियों ने नमन किया वही जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य नारायण प्रसाद पिप्पल हरि शंकर वर्मा अनुज कुमार संत गिर्राज सिंह गहलोत पंडित राधेश्याम अग्निहोत्री आमना बेगम अंशुल अग्निहोत्री संदीप कश्यप कपिल नरूला संतोष उपाध्याय हरेंद्र बघेल देवा दिक्षित श्रीमती काजल चौधरी चौधरी उदल सिंह पंडित ऋषि कुमार कौशिक आदि मौजूद थे |

INPUT- BUERO REPORT

यह भी देखें :-