Visitors have accessed this post 167 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में सत्र 2022 -23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता , भद्र पाल सिंह चौहान ,राजेंद्र मोहन सक्सेना, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गिरीश पाल सिंह ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेंद्र मोहन सक्सेना ने छात्रों के उन्नयन व सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें आगामी योजनाओं के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र में ज्ञान एवं ऊर्जा का अक्षय भंडार है। आवश्यकता है, उसे उचित समय पर प्रयोग करने की। जो ज्ञान और संस्कार के साथ हमें उसका प्रयोग करना चाहिए । जिससे हम ऐसी आने वाली परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफलता प्राप्त कर सकें ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने वार्षिक परीक्षा परिणाम का सार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सत्र 2022 -23 में कुल पंजीकृत छात्र 950 में से 297 छात्र दशम और द्वादश के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग किया है। जिसका परिणाम शेष है तथा 653 छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिनमें जूनियर वर्ग में पूर्णांक 2000 में से 1916 अंक प्राप्त कर आकांक्षा ने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए तथा सीनियर वर्ग में रिया सिंह ने 1020 में से 905 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। छात्राओं के सर्वांगीण विकास में विद्यालय व परिवार की अहम भूमिका है।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया । वहीं अजब सिंह , रक्षपाल सिंह , विजेंद्र सिंह, भानु प्रकाश, कायम सिंह , गवेंद्र सिंह, महेश कुमार, सुधा चौहान, सुमन मल्होत्रा, महेंद्र पाल सिंह , मुकेश कुमार , कृपाल सिंह , नरेंद्र कुमार, ममता सिंह , नेहा चौहान, सुष्मिता सिंह, राजकुमार, सुनील कुमार , अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-