Visitors have accessed this post 271 times.
सिकंदराराऊ : कोतवाली पर नवागत प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह का स्वागत किया गया तथा निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ नियुक्त किया गया है । जबकि सादाबाद के प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार को सिकंदराराऊ प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सिकंदराराऊ का कार्यकाल उनके लिए यादगार रहा। यहां उनको भरपूर जन सहयोग मिला। जिसके लिए सभी लोगों के जीवन पर्यंत आभारी रहेंगे।
नवागत प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना और वांछित अपराधियों पर कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता होगी। पीड़ितों के साथ न्याय किया जाएगा और कोई भी दोषी अपराधी कार्यवाही से बच नहीं सकेगा। किसी भी व्यक्ति को शांति व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था कायम रखने में जन सहयोग अपेक्षित है ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, हाजी उमर कुरेशी ,नजर कुरेशी, जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान, अमित ककुमार, विवेक कुमार, मुशीर कुरेशी , मोहित चौधरी , बॉबी यादव, मेहराज कुरैशी, दिलीप ठाकुर आदि मौजूद थे।
यह भी देखें :-