Visitors have accessed this post 174 times.
सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक सीतापुर में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल रहे। उक्त बैठक में सिकंदराराऊ के व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया । बैठक में कई प्रस्ताव पास किये गए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही संगठन को और गति प्रदान की जायेगी जिसके लिए उद्योग मंच का जल्द ही हर जिले में गठन किया जायेगा। इसके साथ ही संगठन में क्षेत्रीय अध्यक्ष भी जल्द ही नियुक्त किये जायेंगे और हर क्षेत्रीय अध्यक्ष हर महीने अपने जिलों की मीटिंग कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को धार देने का काम करेंगे। संगठन में निष्क्रिय लोगों को पदविहीन कर सक्रिय लोगों को जोड़ा जायेगा। मिलावट एवं घटतौली करने वालों का संगठन में कोई स्थान नहीं है। यदि फिर भी कोई कर्मचारी अधिकारी किसी व्यापारी का अनावश्यक शोषण करता है तो ऐसे कर्मचारीयों को दंडित कराने का कार्य भी व्यापार मंडल अवश्य करेगा। बेईमानी, रिश्वतखोरी और झूठ किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगा । साथ ही उन्होंने अपने सभी जिला अध्यक्षों से अपील की कि जिन जिलों में सदस्यता अभियान अभी तक नहीं चलाया है। वे शीघ्र से शीघ्र सदस्यता अभियान चलायें ।24 एवं 25 मई को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक चंडीगढ़ में होगी।
बैठक में नगर अध्यक्ष एवं आगरा मंडल प्रभारी संजीव महाजन , नगर उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता , नगर संयुक्त महामंत्री कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय खिल्लो भाई, युवा नेता वैभव गुप्ता एवं एटा के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता थे।
यह भी देखें :-