Visitors have accessed this post 185 times.
हाथरस : आज श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के निकलने वाली शोभायात्रा के उपलक्ष में लाला के नगला पथवारी मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें की श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति द्वारा संचालित 42b श्री जाहरवीर गोगा जी की शोभा यात्रा का अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष एवं निकलने वाले मेले की कमेटी का गठन किया गया जिसमें की अध्यक्ष हनी वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल एवं महामंत्री ठाकुर जोगेंद्र सिंह को कमेटी द्वारा नियुक्त किया गया जिसमे शास्त्री जी, आनंद कुमार वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, राजू, कन्हैया लाल, एवं समस्त श्री जाहरवीर कमेटी समाज सेवा समिति द्वारा श्री जाहरवीर गोगा जी की मिले कमेटी का गठन किया गया |
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-