Visitors have accessed this post 117 times.

सिकंदराराऊ : भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर परशुराम वाटिका में एक कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता अगराना के पंडित विष्णु स्वरूप शर्मा ने की तथा संचालन हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती मां भारती और भगवान परशुराम के छाया चित्रों पर पुष्पार्चन कर अध्यक्ष विष्णु स्वरूप शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती त्रिवेदी एवं मनोज पंडित, पंडित चेतन शर्मा, पत्रकार पवन पंडित व आशु कवि अनिल बोहरे द्वारा किया गया। वहीं कवियों का सम्मान कवि सम्मेलन के संयोजक मयंक उपाध्याय माही, सजल पंडित व पारस शर्मा द्वारा किया गया।
सुप्रसिद्ध कवियत्री कु उन्नति भारद्वाज की सरस्वती वंदना के बाद डॉ सत्येंद्र भारद्वाज ने पढ़ा- कल्पना के पंख होते हैं मगर दिखते नहीं।
फल लगे हों वृक्ष पर मत कहो झुकते नहीं ।
सोरों जी से पधारे गीतकार मनोज माधुवन ने पढ़ा- भाव से भाव का जब वरण हो गया कामना वासना का क्षरण हो गया दो ह्रदय जब मिले हो गया एक मन, बस वहीं प्रेम का अवतरण हो गया ।
हास्य कवि अनिल बौहरे हाथरस की आशु कविताओं को खूब सराहा गया।
उन्होंने पढ़ा -भगवान परशुराम पधारिए, विप्र चेतना शक्ति संवारिए ।
श्रीमती मनु दीक्षित हाथरस ने यूं पढ़ा- धर्म रक्षा हित परशु उठा तो सब अरिदल में वंदन है ।
विप्र शिरोमणि परशुराम को करते शत-शत अभिनंदन है।
प्रमोद विषधर ने पढ़ा – आया जब योवन घमंड हुई जिंदगी
साठवें बसंत बाद झंड हुई जिंदगी ।
डा दत्तात्रेय द्विवेदी पुर्दिलनगर ने यूँ कहा -मंदिर में रब को ढूंढते मस्जिद में ढूंढते
घर में भी तो मां-बाप भगवान होते हैं ।
कुमारी शांभवी पाठक दर्पण नगरिया कपसिया ने तर्कपूर्ण ढंग से पढ़ा- कोहिनूर क्या शोभा देगा आरक्षण के ताजों पर
मोर कभी ना नांच सकेंगे कौओं की आवाजों पर ।
प्रसिद्ध कवियत्री कुमारी उन्नति भारद्वाज ने पढ़ा- संपूर्ण विश्व द्विज कुल गुणगान गा रहा है।
आ जाओ परसु लेकर द्विज कुल बुला रहा है।
सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार देवेंद्र दीक्षित शूल ने मुफ्त खोरी पर पढ़ा”- सौ रुपया का मुक्त मिले कुछ तो हजार का छोड़ें काम ।
इतना प्यारा हमें हराम ।
जय रघुनंदन जय सियाराम।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा डाॅ अरविंद भारद्वाज, सोमदत्त शर्मा , उमेश चंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा महामई , मास्टर हरिशंकर शर्मा , सभासद श्रीमती कमलेश शर्मा , अरुण दीक्षित एडवोकेट , दुर्वेश पचौरी ,आकाश दीक्षित , रिंकू शर्मा , सोनू शर्मा, दीपांशु पंडित , कन्हैया पचौरी, उत्कर्ष पाठक, युवराज पंडित , मनोज राजोरिया , सत्य प्रकाश शर्मा भैंकुरी , सुनील शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-