Visitors have accessed this post 185 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड 2023 के परीक्षा परिणाम में परचम लहराया ।
कक्षा 10 में छात्र हर्ष कुमार ने पूर्णांक 600 में से 566 अंक प्राप्त कर जनपद हाथरस में सातवां व विद्यालय में प्रथम स्थान , छात्र लव कुमार कौशिक ने पूर्णांक 600 में से 564 अंक प्राप्त कर जनपद हाथरस में नवां स्थान व विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा इंटरमीडिएट के छात्रों में छात्र माधव ने 500 में से 474 अंक प्राप्त कर जनपद हाथरस में पांचवा स्थान दीपांशी बघेल ने पूर्णांक 500 में से 469 अंक प्राप्त कर जनपद हाथरस में सातवां स्थान और विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने छात्रों के उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर समस्त आचार्य उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-