Visitors have accessed this post 386 times.
हाथरस जंक्शन : कोतवाली क्षेत्र के कैलोरा चौराहा-बरवाना रोड़ की वर्षों से हो रहीं दुर्दशा से कुपित हो कर आखिर कार क्षेत्रीय जनता के दुआरा आन्दोलन की शुरुआत कर दी गयी। जिसके प्रथम चरण में आज सैकड़ो लोगों के दुआरा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, औऱ जनसुनवाई पर रोड को लेकर शिकायतें दर्ज कराई गयीं। शिकायतें दर्ज कराने का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
आपको बताते चलेकि कैलोरा चौराहे से बरवाना रोड़ जिसकी लम्बाई लगभग 17किमी है पिछले कई वर्षों से पूरी तरह से उखाड़ हुआ है। सम्बंधित विभाग के दुआरा पूर्व में की गई शिकायतों के जवाव में बताया गया था कि यह रोड़ प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क योजना के तहत प्रस्तावित है।इसका टेंडर पिछले साल अक्टूबर में ही हो गया था मगर अब तक लगभग 8महीने बीत जाने के बाद भी कोई काम शुरू ना होने से लोगों में काफी गुस्सा है।विभाग के दुआरा रोड़ के गड्ढो में गिट्टी डलवाकर इस गुस्से को और भड़का दिया है।इसी के तहत लोगों अलग-अलग टीम बना कर लोगों से मिल कर आगे की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं।इसी के साथ सभी से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायते दर्ज करा कर इस आंदोलन की शुरूआत कर दी गयी है।
यह भी देखें :-