Visitors have accessed this post 214 times.

सिकंदराराऊ : पूर्व सांसद स्व. चंद्रपाल शैलानी जी की प्रेरणा से निर्मला शैलानी के निर्देशन में प्रबुद्ध भारती बाल विहार विद्यालय के सौजन्य से 2567 वीं बुद्ध जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रबुद्ध ज्ञान प्रतियोगिता -2023 का आयोजन किया गया था, प्रतियोगिता में 370 अभ्यर्थीयों ने भाग लिया था।रविवार को पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें परिणाम घोषित कर मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष पुरुस्कार तथा सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरुष्कार प्रशष्ति-पत्र व मेडल के साथ दिया गया । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपये द्वितीय स्थान वाले को 3000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2000 रुपये का पुरुष्कार दिया गया।
ग्रुप A में प्रथम स्थान पर प्रबुद्ध भारती बाल विहार विद्यालय कक्षा 8 से सेमी राय रहे, द्वितीय स्थान पर रिया सिंह रहीं व तृतीय स्थान पर देव रहे।
ग्रुप B में प्रथम स्थान पर झम्मनलाल पवन पब्लिक स्कूल कक्षा 9 से कुमारी उदारता, द्वितीय स्थान पर अभय राज व तृतीय स्थान पर संतोष चौहान रहे।मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि आईपीएस आदित्य कुमार वर्मा द्वारा पुरुषकृत किया गया, बच्चों की प्रगति के लिए शिक्षा पर फोकस करने का प्रेरणादायक आशीर्वाद दिया। बतौर विशिष्ट अतिथि एडवोकेट समाज प्रिय रत्न , पवन कुमार, मनोज कुमार, जनाव हाजी उमर , कृष्ण कुमार राघव MD C.P.S. गर्ल्स इंटर कॉलेज , हरीश कुमार , रमेश चंद्र , राजेंद्रपाल शैलानी, महेंद्रपाल शैलानी , सिद्धार्थ शैलानी , पूर्व चेयरमैन श्रीमती विमलेश शैलानी, सुमन शैलानी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मला शैलानी ने तथा संचालन आयुष शैलानी ने किया। अंत में आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रवंधक प्रबुद्ध शैलानी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवनीश गौतम, संदीप राॅय, सुरजीत, कुनाल वार्ष्णेय, रवि यादव, प्रकाशदीप, सोनू, सना कुरैशी, सना सैफी, अंजली, रहीमीन, एलिस, कृष्णा, रोशनी आदि रहे।

vinay

यह भी देखें :-