Visitors have accessed this post 100 times.

सहपऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौंहई के मजरा नगला महासुख में सम्राट पृथ्वीराज चौहान शोभायात्रा के दौरान विवाद हो गया। दो वर्गों के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिससे भगदड़ मच गई। बुधवार को एसडीएम व सीओ ने कोतवाली पर बैठक कर दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर समझाया और फिर से घटना की पुनरावृति न करने की सख्त हिदायत दी। पुलिस ने इस मामले में 83 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है, जिसमें 40 अज्ञात लोग शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले गांव नगला महासुख में एक वर्ग के लोगों ने एक बोर्ड लगवाया था, लेकिन अज्ञात लोगों ने बोर्ड को गायब कर दिया। मंगलवार की सुबह जब बोर्ड गायब मिला तो एक वर्ग के लोगों में रोष फैलने लगा। दो समाज के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इसके बाद जब रात को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की शोभायात्रा निकाली जा रही थी तो शोभायात्रा में विवादित गाने को लेकर विरोध शुरू हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई। पुलिस के सामने दोनों पक्ष भिड़ गए और पथराव शुरू हो गया। देर रात वहां कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। एक वर्ग के युवक कस्बे के आस पास ही कोतवाली के नजदीक एकत्रित होने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस ने एकत्रित हो रहे इन युवकों से घर जाने के लिए कहा, लेकिन जब यह युवक नहीं माने तो पुलिस ने उनको वहां से भगा दिया, साथ दो युवकों को हिरासत में ले लिया। सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। गांव में शांति बनाए रखने के लिए रात में ही जिले से क्यूआरटी एवं पीएसी गांव भेज दी गई। एएसपी अशोक कुमार सिंह ने कोतवाली एवं गांव में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। बुधवार की सुबह एसडीएम सादाबाद संजय कुमार एवं सीओ रामगोपाल सिंह गांव में पहुंचे तथा कोतवाली परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। बैठक में शामिल लोगों से दोनों अधिकारियों ने उक्त गांव के साथ पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की और उक्त घटना की पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी गांव के अमन चैन में विघ्न नहीं डालने दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए युवकों को मुचलका की कार्यवाही के बाद कड़ी चेतावनी के साथ छोड़ा गया। इधर, इस मामले में पुलिस ने 43 ज्ञात और 40 अज्ञात महिला-पुरूषों के विरूद्ध बलवा आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शोभायात्रा के दौरान प्रयोग किए डीजे के स्पीकर ट्रैक्टर एवं चार बाइकों भी अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल, गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक गांव में पीएसी के साथ अन्य पुलिस बल तैनात था।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY 

यह भी देखें :-