Visitors have accessed this post 84 times.

सिकंदराराऊ : व्यापारियों के सम्मान हेतु सन् 1979 लखनऊ में एक धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से शहीद हुए व्यापारी हरीश चंद अग्रवाल की पुण्य तिथि को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे देश और प्रदेश में हर साल प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। गत वर्षों की भाँति इस बर्ष भी व्यापारी प्रेरणा दिवस सिटी पेलेस मेरिज होम कासगंज रोड में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्वर्गीय हरीश चंद अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर शहर के प्रतिष्ठित 51 व्यापारी भाईयों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्य्क्ष एवं आगरा मंडल प्रभारी संजीव महाजन ने व्यापारी भाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे देश में व्यापारीयों की लडाई लड़ रहा है। हमारे राष्ट्रीय अध्य्क्ष संदीप बंसल हर वक्त सोते जागते व्यापारीयों के हित में ही सोचते रहते हैं और हमने भी कसम खा रखी है कि अपने किसी भी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने देंगे और यही कारण है कि जबसे सिकंदरा राऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का गठन हुआ है तबसे इंस्पेक्टरराज का खात्मा हो चुका है। आज किसी भी विभाग का अधिकारी बाजार में घुसने से पहले सौ बार सोचता है ।
जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान और महिला जिला अध्य्क्ष मीरा महेश्वरी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज सिकंदराराऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ही व्यापारीयों के हित की बात कर रहा है । बहुत जल्द जिला स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत किया जायेगा, जिसमें शहर के हर व्यापारी की हिस्सेदारी होगी।
कार्यक्रम में राम कुमार वार्ष्णेय, वीरेंद्र जी वीरो लाला, मुकुल वार्ष्णेय ,अशोक किराने वाले, गिर्राज किशोर सीमा जनरल स्टोर, अजय चौधरी , शिरोमणि वार्ष्णेय, शफी मोहम्मद , श्रीमती राजेश देवी, मुकेश चंद भैया जी मिष्ठांन , फतेह चंद हलवाई, श्याम कुमार बजाज, राकेश कुमार चंद्रा जी, भगवान दास गुप्ता, शशि वाला वार्ष्णेय, नीलाम महेश्वरी, मीना महेश्वरी, सरिता महेश्वरी, सुधा गुप्ता, राजेश वार्ष्णेय, वीणा मलिक, मोहम्मद विशाल अख्तर, मुस्लिम कुरैशी, जहीर अहमद, शान, मोहम्मद बनवारी लाल चूड़ी वाले , राजू अंसारी चूड़ी वाले, विनोद पराशर, कुलदीप दरगढ़, मुस्लिम कुरैशी, वीरेंद्र गुप्ता, शफी मोहम्मद, बनवारीलाल दीक्षित, पम्मी भाई, आदि व्यापारी भाईयों को प्रतीक चिन्ह एवं पटका पहना कर सम्मानित किया गया।
मुख्य रूप से नावेद अहमद खां , नीरज वैश्य , मीरा महेश्वरी, प्रवींन वार्ष्णेय डोबी भाई, कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय खिल्लो भाई, इरफान सैफी , दुर्वेश पचौरी, संजीव महाजन , अभिषेक वार्ष्णेय पूर्व सभासद, पंकज वार्ष्णेय, बंशी वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय , रिंकू वार्ष्णेय , सुनील गुप्ता खल वाले , जितेंद्र वैश्य, बबलू सिसोदिया , मोहम्मद तहसींन खां, हसींन खांन, विशाल अख्तर कुरैशी, रिजवी भाई, असरफ भाई, मोहम्मद दानिश, आशू माहेश्वरी, इकराम भाई, जाविद बेटरी वाले, टीटू वार्ष्णेय, सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान दास गुप्ता ने की और संचालन नवेद अहमद खां ने किया ।

vinay

यह भी देखें :-