Visitors have accessed this post 303 times.
सिकंदराराऊ : निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर गांव नगरिया कपसिया में भगवान विष्णु के प्रसाद के रूप में शरबत और खरबूज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गांव में मां दुर्गा जी के मंदिर के पास सड़क किनारे स्टॉल लगाकर ग्रामीणों एवम् राहगीरों को शीतल मीठा जल (शरबत) एवं खरबूज फल का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रशांत शर्मा समाजसेवी , देवेश शर्मा, डॉ. पवन उपाध्याय द्वारा कराया गया ।
इस अवसर पर विशेष सहयोगी के रूप में प्रमोद कुमार शर्मा, मुकुल कुमार शर्मा, दिनेश पचौरी , कृष्णकान्त कौशिक, पुष्पेंद्र उपाध्याय , राजीव पाठक ,धर्मेंद्र शर्मा, शिवा उपाध्याय , मधुर उपाध्याय , मितुल पाठक , माधव पाठक , प्रदीप पाठक , कौशल शर्मा, संदीप पाठक , शीलेंद्र शर्मा , मनंत पाठक , समर्थ शर्मा , परम शर्मा , सुरेंद्र शर्मा , गनपत, सोनू , पिंटू , मोनू आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-