Visitors have accessed this post 98 times.


हाथरस : पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना चन्दपा में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार , प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल जनपद हाथरस श्री भारत भूषण , प्रभारी हयूमन ट्रैफिकिंग जनपद हाथरस सोनू सिंह राजौरा तथा हैड कांस्टेबल राजकुमार गौतम फायर ब्रिगेड हाथरस मय फायर ब्रिगेड टीम हाथरस आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में बालिकाओं व छात्राओं एवं उपस्थित अन्य लोगों को साईबर क्राईम , साईबर सेफ्टी , आनलाईन फ्राड, बाल सुरक्षा, बाल मजदूरी , छोटे बच्चों का अपहरण, बच्चों की तस्करी , बाल भिक्षावृत्ति , मानव तस्करी एवं आग लगने से सुरक्षा एवं आग लगने पर सुरक्षा उपायों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।
इस दौरान “मिशनशक्ति अभियान” के अन्तर्गत महिलाओं, बालिकाओं के साथ घटित अपराधों से बचाव के उपाय के सम्बंध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियों में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला, बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090,यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही छात्राओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐं, एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही अपेक्षा की गयी कि कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान व साइबर अपराधों, साईबर सेफ्टी , आनलाईन फ्राड, बाल सुरक्षा, बाल मजदूरी , छोटे बच्चों का अपहरण, बच्चों की तस्करी , बाल भिक्षावृत्ति , मानव तस्करी एवं आग लगने से सुरक्षा एवं आग लगने पर सुरक्षा उपायों आदि के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को आप अपने परिवार, माता-पिता, दोस्त, पडोसियों तक अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाया जायेगा, जिससे लोग महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा सम्बन्धी हैल्पलाइन व महिला, बालिका अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हो सके तथा साईबर अपराध के शिकार होने से भी बच सकेंगे ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI