Visitors have accessed this post 269 times.
हाथरस : पुरातत्व विभाग द्वारा किला स्थित दाऊजी मंदिर परिसर में बनाये गए शौचालय व पेयजल व्यवस्था हेतु स्थापित किये गए आर ओ प्लांट का उद्धघाटन पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा फीता काट कर किया गया
इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि पुरातत्व विभाग द्वारा दाऊजी मंदिर परिसर में बनाये गए शौचालय व पेयजल व्यवस्था हेतु स्थापित किये गए आर ओ प्लांट से दाऊ जी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु लाभान्वित होंगे, पुरातत्व विभाग द्वारा कि गई ये एक अच्छी पहल हैं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगर पालिका के माध्यम से भी हाथरस कि इस ऐतिहासिक धरोहर के विकास के लिए कार्य किये जाएंगे | उपस्थित लोगों में नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी सोनिया नारंग( नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा ) ठाकुर नरेश प्रधान, दिलीप पोद्दार एडवोकेट,कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय( महामंत्री नगर), गौरव कांत शर्मा, अशोक गोला सभासद, अभिषेक राज सभासद, राधाचरण पहलवान, इसरार पहलवान, देवेंद्र शर्मा, मोर मुकुट गुप्ता, रमेश राजपूत, जितेंद्र वाहेगुरु नवीन शर्मा मूलचंद वार्ष्णेय(पूर्व नगर अध्यक्ष), तरुण शर्मा हिमांशु व अन्य गढ़मान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।